आगरा-14.02.2024/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड ने अवगत कराया है कि महानिदेशक महोदय, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ के क्रम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत विभिन्न पत्रो एवं विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद आगरा में संचालित 5292 विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को अपना यू०डायस प्लस पोर्टल पर त्रुटिरहित डाटा फीड करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये थे, लेकिन विद्यालय प्रधानाचार्य की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण 866000 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष अद्यतन 600000 छात्र/छात्राओ का ही डाटा फीड किया गया है, जिसके कारण शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी है। ऐसी दशा में जिन विद्यालयों द्वारा अपना यू०डायस पोर्टल पर डाटा फीड नहीं किया गया है, ऐसे विद्यालयों का यू०डायस पोर्टल से नाम पृथक करते हुए मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए विद्यालय प्रधानाचार्य पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।