आगरा। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी सभा की ओर से धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर से महाराजा अग्रसेन जयंती की आमंत्रण यात्रा निकाल कर शहरवासियों को 3 अक्टूबर को शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा पथवारी, बेलनगंज, कचहरी घाट, दरेसी, रावतपड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, गुब्बारा होते हुए नूरी दरवाजा पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में कई चौराहों पर आमंत्रण यात्रा का इत्र और पुष्प वर्षों कर स्वागत किया गया। संयोजक संजय गर्ग, सह संयोजक योगेश शरन गोयल एवं दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे हवन व ध्वजारोहण होगा। शाम 4 बजे से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से महाराजा अग्रसेन की मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे दर्जनों झांकियो के साथ रथ पर सजे-धजे 18 राजकुमार और 18 नाग कन्याओं के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उपाध्यक्ष राम शरण व मंत्री जगदीश प्रसाद बागला ने बताया कि 6 अक्टूबर को माधवी सम्मान समारोह में वृन्दावन के कलाकारों की प्रस्तुति और अग्र समाज सम्मान किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल, उपाध्यक्ष रामशरण मित्तल, सुरेश चंद्र गर्ग, मंत्री जगदीश बागला, अनिल कुमार अग्रवाल, योगेश शरन गोयल, दिव्यांशु सिंघल, मुकेश मित्तल, आलोक बंसल, संजय गोयल, हरीशचंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विपुल मित्तल, राकेश कुमार जैन, अमित गर्ग, वरुण अग्रवाल, तनुराग अग्रवाल, विकास सिंघल, ब्रजेश अग्रवाल, पुनीत वैश्य आदि मौजूद रहे।