
अंमृतसर, 31 अक्टूबर। यहां श्री गुरु हरगोविंद साहिब फुटबाल स्टेडियम में खेली जा रही सब-जूनियर बालक नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप टायर एक के तीसरे मुकाबले में भी उत्तर प्रदेश की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। आज के मैच में पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश के बालकों को 4-0 से हराया। जबकि इससे पहले असम ने 2-0 से और कर्नाटक ने 8-0 से हराया था। इस तरह तीनों मैचों में उत्तर प्रदेश के बालकों ने 14 गोल खाये जबकि एक भी गोल नहीं किया। तीसरी पराजय के साथ यूपी की टीम टायर एक से बाहर हो गयी। उत्तर प्रदेश की इस टीम का कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। चयन भी यहीं हुआ। टीम मैनेजर एम एस बेग, कोच अमित रावत और सहायक कोच योगेश वर्मा टीम के साथ गये हैं। ग्रुप सी में पश्चिम बंगाल ने अपने तीनों मैच जीतकर पूल मेंटाप किया है।
वैसे यूपी की टीम को इस सब-जूनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में कड़ा ग्रुप मिला था।असम, बंगाल और कर्नाटक की तीनों ही टीमें सशक्त थीं। हालांकि यूपी के विभिन्न जिलों के छोटे-छोटे फुटबालरों ने कोचिंग केंप में काफी मेहनत की थी। टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेले लेकिन गोल करने से चूक गये। जिसके कारण तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
