तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता 17 से 19 मई तक सिकंदरा स्थित डॉ.एमपीएस वर्ल्ड, स्कूल के (ए सी) इंडोर हॉल में होगी

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एम सी शर्मा की सूचनानुसार सिकंदरा स्थित डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल,(सिकंदरा सब्ज़ी मण्डी के पास) के (ए सी) इंडोर हॉल में तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 से 19 मई 2025 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा, उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो एसोसिएशन एवं ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के सहयोग से किया जाएगा। प्रतियोगिता फ्रेशर,सब-जूनियर ,कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग स्पर्धा में खेली जाएगी।

ज़िला ताइक्वान्डो संघ महासचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता पी0 एस0 एस0, ई0 एस0 एस0, एल0 ई0 डी0 स्क्रीन पर सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित की जाएगी। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा प्रतियोगिता की तैयारियाँ ज़ोर शोर से शुरू कर दी गईं हैं ।सभी बाहर से आने वाली टीमों के खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों के ठहरने एवं रहने की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल के आस-पास ही की जाएगी भोजन एवं शीतल पेय जल की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर ही की जाएगी । सुलभ आवागमन हेतु बस उपलब्ध कराई जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में प्रथम आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फ़रह आगरा/मथुरा पर, वर्ष 2022 में द्वितीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता टीसा इंटरनेशनल स्कूल,फतेहाबाद रोड आगरा पर सफलता पूर्वक आयोजित की जा चुकी है ।
अब वर्ष 2025 में तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता डॉ0 एम0पी0एस0 वर्ल्ड स्कूल,सिकंदरा के
(ए सी) इंडोर हॉल में आयोजित की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *