आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ0 एम0 सी0 शर्मा की सूचनानुसार सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल,(सिकंदरा सब्ज़ी मण्डी के पास) के इंडोर हॉल में तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 से 19 मई 2025 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा, उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो एसोसिएशन एवं ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के सहयोग से किया जाएगा।प्रतियोगिता फ्रेशर,सब-जूनियर ,कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग स्पर्धा में खेली जाएगी।
ज़िला ताइक्वान्डो संघ सचिव मास्टर पंकज शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता पी0 एस0 एस0, ई0 एस0 एस0, एल0 ई0 डी0 स्क्रीन पर सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को शाम 4.30 बजे किया जाएगा ।