चारागाह होंगे अवमुक्त,शासकीय गौशालाओं के लिए बोया जाएगा चारा

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा.02.12.2024.अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध तहसील सदर आगरा में अभियान तेज करते हुए आज उपजिलाधिकारी सदर सचिन सिंह राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार सदर अबिचल प्रताप सिंह द्वारा नायब तहसीलदारों की अध्यक्षता में टीम गठित कर लगभग 20,000 वर्गमीटर–02 हेक्टेयर चारागाह की भूमि कब्जामुक्त करायी।चारागाह की इन भूमियों को निकटतम गौशालाओं से लिंक कर चारा बुआई का कार्य कराया गया और विकास विभाग के सेक्रेटरी की सुपुर्दगी में दिया गया ताकि गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था हो सके।आज कब्जामुक्त करायी गयी भूमि का विवरण—

राजस्व ग्राम—बाई पूर मुस्तकिल
टीम सदस्य– सुधीर गिरि नायब तहसीलदार, राजेश कुमार, सुरजन सिंह, अश्वनी कुमार लेखपाल।

1-गाटा संख्या-174 रकवा 0.5730 है 0, 152 रकवा 0.5040 है, कुल रकवा 1.0770 है 0
2-क्षेत्रफल कुल रकवा 1.0770 है 0
3-भूमि का प्रकार–चारागाह
4-कब्जेदार का नाम–आसपास के चकदार व ग्रामवासी
5-कब्जे का प्रकार– अवैध कृषि कार्य

राजस्व ग्राम—जारुअा कटरा
टीम सदस्य– सुश्री शुभ्रा अवस्थी
श्री संजीव कुमार राजस्व निरीक्षक
श्री दिनेश गोला क्षेत्रीय लेखपाल

1-गाटा संख्या-1019

2-क्षेत्रफल -0.8300 हे
3-भूमि का प्रकार – चारागाह

4-कब्जेदार का नाम- 1- भंवर सिंह 2- तालेवर सिंह
5-कब्जे का प्रकार- भूसें का कूप ,ईंधन कन्डे एवं गेहूं व बैगन की फ़सल ।

उपजिलाधिकारी–सचिन राजपूत

“चारागाहों को कब्जामुक्त कराकर शासन की मंशानुसार शासकीय गौशालाओं से लिंककर हरे चारे की बुआई हेतु विकास विभाग को सुपुर्द किया गया है।इससे न केवल आरक्षित शासकीय भूमि संरक्षित हो रही है बल्कि गौशालाओं के लिए हरे चारे की सतत व उत्तम व्यवस्था हो सकेगी।यह अभियान चलता रहेगा।राजस्व विभाग,पुलिस विभाग,विकास विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।”

तहसीलदार सदर–अबिचल प्रताप सिंह

“आज की यह कार्यवाही शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उन्हें संरक्षित करने के अभियान का एक हिस्सा है।इसे और तेज करते हुए अन्य शासकीय भूमियों को कब्जामुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *