आगरा को एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से धन्यवाद- सांसद राजकुमार चाहर
आगरा-20.10.2024/आज धनौली आगरा में नये सिविल एन्कलेव, आगरा के साथ साथ अन्य एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से वर्चुअल माध्यम द्वारा किया गया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन व पंचायती राज प्रो एसपी सिंह बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एयरपोर्ट टर्मिनल जनपद आगरा की मांग ही नहीं आवश्यकता भी थी। जिसे आज पूरा करने के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए जिन किसानों ने अपनी अमूल्य भूमि शासन को दी है वह भी बधाई के पात्र हैं। साथ ही प्रशासन भी बधाई का पात्र है कि उन्होंने किसानों को उनकी भूमि के लिए उचित मुआवजा देकर अधिग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट टर्मिनल के चालू होने पर यहां से देश के सभी एयरपोर्टों के लिए उड़ान सेवायें संचालित की जायेंगी, जिससे जनपद आगरा के साथ साथ उ0प्र0 के फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा तथा मध्यप्रदेश के भी मुरैना, धौलपुर आदि जनपद के नागरिकों को लाभ होगा। उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी से मांग की कि आगरा-सूरत-गोवा की उड़ान सेवा चालू की जाए, जिससे आगरा जनपद के आस-पास के कपड़ा व्यापारियों को सूरत आने-जाने में सुविधा होगी तथा उनके व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक आगरा आते हैं वह ताजमहल तथा अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर वापस चले जाते हैं। जिसके कारण आगरा जनपद में होटल, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायों को लाभ नहीं मिल पाते हैं। अतः जिस प्रकार चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए माह में 05 दिन पर्यटकों के लिए खोला जाता है, उसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए ताज सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था कर रात 11 बजे तक खोला जाए, जिससे पर्यटक आगरा में निवास करें तथा टूरिज्म के साथ साथ अन्य व्यवसायों को भी टूरिस्टों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसान को अपनी खेती लह लहाते हुए खुशी होती है, उसी प्रकार हम जनप्रतिनिधियों को भी उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखकर खुशी होती है, जिसका वह स्वयं अनुभव कर रहें हैं।
महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे आगरा में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास होने जा रहा है, जिसका आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि बहुत लंबे समय से यह कार्य लंबित पड़ा हुआ था और आज वह खुशखबरी हम लोगों को मिल गई, अभी माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक और बड़ी खुशखबरी दी थी की आगरा के नागरिक सीधे काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करने बहुत आसानी से जा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने बंदे भारत ट्रेन दी है, उन्होंने कहा कि अभी एक कार्य लंबित है जो आगरावासी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने एक बाँध की मांग की और कहा कि यह आगरा के लिए बहुत बड़ी जरूरी है।
सांसद फतेपुरसीकरी राजकुमार चाहर ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक लंबे समय से पूरे आगरा की जनता की मांग थी, हम सब लोग चाहते थे कि आगरा के अंदर एयरफोर्स में जाने पर जो समस्यायें आती हैं, वह समस्यायें दूर हो। सिविल एयरपोर्ट बनने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी, जिसके कारण से जो गति मिलनी चाहिए थी आगरा के पर्यटन क्षेत्र को वह नहीं मिल पा रही थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने आज आगरा को एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि आज यहां सिविल एयरपोर्ट बनने में धनौली, बरहरा, अभयपुरा आदि आसपास के गांव के किसानों ने यह जमीन दी है आज उस जमीन पर यह सिविल का एयरपोर्ट बन रहा है वह किसान भी बधाई के पात्र हैं।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि जहां कहीं भी जैसा भी विकास होगा चाहे सड़क का विकास हो, चाहे गली का विकास हो, चाहे अन्य विकास हो उसका सीधा सम्बन्ध समृद्धि से होता है। उन्होंने कहा कि जब यहां एयरपोर्ट बनेगा तब आगरा के लोग व्यापार से जुड़ेंगे और पूरे हिंदुस्तान, पूरे विश्व से लोग यहां से जुड़ेंगे, जिससे जनपद आगरा में समृद्धि के द्वारा खुलेंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहल आगरा वासियों के लिए एयरपोर्ट के रूप में लक्ष्मी का आगमन हो रहा है, इसके लिए उन्होंने आगरा वासियों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि आगरा में औरंगजेब का जब शासन था तो छत्रपति शिवाजी महाराज को छलकत कपट से बंद किया था और तत्कालीन भरत राम सिंह की कोठी पर उनको नजर बंद कर लिया गया था दुनिया की सबसे बड़ी ताकत उस समय औरंगजेब थी और उसके आंखों में धूल झोंक कर निकल गये थे, उसे एक चैप्टर के रूप में देखा जाता है, परन्तु मेरी नजर में वह स्लैब ऑफ शिवाजी है। उनका शौर्य, उनका साहस, उनकी योजना बनाने के विलक्षण प्रतिभा योजना को क्रियान्वन कर ले जाने की अनूठी प्रतिभा यह अध्याय भी आगरा से जुड़ा हुआ है, लेकिन अफसोस हिंदुस्तान की आजादी के इतने वर्ष हो गए लेकिन उनका यहां पर कोई स्मारक नहीं बना, शासन द्वारा निर्णय लेकर शिवाजी स्मारक के लिए क्रियाशील है।
विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने अपने संबोधन में कहा कि हवाई अड्डे सिविल टर्मिनल की एक बहुत बड़ी मांग जहां विपक्ष में थे तब भी हम मांग करते थे कि यहां पर सिविल हवाई अड्डा बने और आज सिविल हवाई अड्डा बनने का आज हम लोगों का सपना साकार हो रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमको बनारस से एड्रेस करने वाले हैं उन्होंने कहा कि जब से केंद्र सरकार के अंदर और प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार आई है तब से जितने भी आपका चाहे तो रेलवे कनेक्टिविटी हो चाहे रोड की कनेक्टिविटी हो और चाहे एयर कनेक्टिविटी हो यह देश के अंदर इस तरह का बहुत विकास हुआ है आज पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग 13 एक्सप्रेस में है और एक चौथ एक्सप्रेसवे जो अयोध्या से प्रयागराज तक बनने वाला है यह प्रस्तावित है पहले उत्तर प्रदेश एक एक्सप्रेसवे में नंबर एक पूरे देश के अंदर यह एक्सप्रेसवे अपना उत्तर प्रदेश में बना है माननीय योगी आदित्यनाथ जी आपने मुख्यमंत्री जी इस दिशा में बहुत गति से कार्य कर रहे हैं और आज यह एयर कनेक्टिविटी है उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगरा वासियों को यह एक बड़ा तोहफा दिया है इसके लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में या एक बड़ी सौगात आगरा को मिली है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने कहा कि एक मांग पूरी हो गई अभी एक मांग बाकी है जो बड़ी मांग है वह भी मांग पूरी होगी क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है यह मांग ही नहीं आवश्यकता है एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की यह भी होनी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि एयरपोर्ट की मांग लम्बे समय से की जा कि आगरा में एक सिविल हवाई अड्डा बने और आज सिविल हवाई अड्डा बनने का सपना साकार हो रहा है, जिसका शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से कर रहे हैं। उक्त के अतिरिक्त एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक छोटेलाल वर्मा, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।
श्री एस0 श्रीनिवास द्वारा बताया गया कि 160 एकड़ की जमीन पर नया टर्मिनल बन रहा है, जिसमें 3.6 कि.मी. रनवे होगा और इसमें 9 अप्रेन होंगे और 30000 स्क्वायर मीटर टर्मिनल का एरिया होगा, जो नया टर्मिनल बनने वाला है, टर्मिनल पर पीक आवर्स में हैंडलिंग कैपेसिटी 1200 पैसेंजर्स की है, इसमें 32 चेकिंग काउण्टर, 08 इनिगेशन डैश और 02 एराइवल इक्जिट होंगे, जिसमें 04 बोर्डिंग गेट होंगे तथा 30 लाख यात्री सालाना यात्रा कर सकेंगे। अन्त में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।