रहनकलां में जमीन अधिग्रहण मुद्दे पर होली के बाद होगी किसानों की अधिकारियों के साथ बैठक

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 23 फरवरी। रहनकला आदि गांवों में किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के मामले में किसानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक अब होली के बाद होगी। इस संबंध में आज लगातार दूसरे दिन अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने गढ़ी  रामी, गढी जगन्नाथ, मियांपुर, नगला दलेल , रहनकला गांवों का दौरा किया। जमीन का भौतिक सत्यापन किया। थीम पार्क के नाम पर ली गयी जमीन भी देखी। अपर जिलाधिकारी वित्त यशवर्द्धन श्रीवास्तव, एडीए सचिव गरिमा सिंह, एसडीएम एत्मादपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसान नेता श्याम सिंह चाहर तथा उनके साथी किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना।  एडीएम ने आश्वासन दिया कि अब किसानों को मिलने वाले मुआवजे में कोई अंतर नहीं होगा। सभी के साथ न्याय किया जाएगा।
एडीएम ने कहा कि वे जल्द ही किसानों के साथ अगली बैठक करेंगे। इस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि इन दिनों आलू की खुदाई, सरसों की कटाई आदि खेती का काम जोरों से चल रहा है। सभी किसान उसमें व्यस्त हैं। इसलिए अब अगली बैठक होली के बाद रखी जाए। तभी किसान उसमें शामिल हो पाएंगे। प्रशासन की टीम के साथ बातचीत में किसान नेता श्याम सिंह चाहर के अलावा रामपाल, सत्यप्रकाश, उपेंद्र सिंह, नाथू काका, प्रदीप शर्मा, लोकेंद्र, सुरेश सिंह,गंभीर सिंह, डा. प्रमोद आदि मौजूद रहे। बुधवार को भी जिला प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया था। किसानों से बातचीत की थी। आज दूसरे दिन भी अधिकारी किसानों से वार्ता के लिए पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *