उप्र सब-जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में प्रारंभ
आगरा, 4 अक्टूबर। आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आज से तीन दिन तक छोटे पहलवानों का जमावड़ा रहेगा। उत्तर प्रदेश के सबजूनियर स्तर के ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती के तीन सौ से अधिक पहलवान आ चुके हैं। उप्र खेल निदेशालय और संघ के समन्वय से हो रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गयी है।
जिला कुश्ती संघ के सचिव लेफ्टिनेंट नेत्रपाल सिंह ने बताया कि वैसे तो आगरा में लगभग हर साल ही प्रदेश स्तर की सब-जूनियर अथवा जूनियर या सीनियर लेबल की कुश्ती प्रतियोगिता होती रहती है। यहां के गांवों में कुश्ती में युवा काफी आगे आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोग अपने बच्चों को खेलने के लिये बाहर मुश्किल से जाने देते हैं। आगरा में प्रदेश के 16 मंडलों के बीस-बीस खिलाड़ी हर टीम में आये हैं। उनके साथ कोच, टीम मैनेजर आदि भी आये हैं। इस तरह तीन सौ से अधिक पहलवानों का जमावड़ा आगरा में हो रहा है।
गद्दों पर होने वाली प्रदेशीय सब-जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कुश्ती कोच पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम के टेबिल टेनिस हाल में गद्दे बिछवा दिये गये हैं। जहां प्रदेश स्तर की यह प्रतियोगिता होगी। कुश्ती के निर्णायक विभिन्न जिलों से बुलाये गये हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक डा. धर्मपाल सिंह कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीतीश शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।