विद्यालय के सौ मीटर की रेंज में नहीं होनी चाहिए सिगरेट, पान-बीड़ी ,शराब की दुकान

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा0 देवेंद्र शर्मा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक

आगरा, 22 सितंबर। आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा  ने जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक विद्यालय व राजकीय शिशु बाल गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में पीक वार्ड में प्रसूताओं से उनके स्वास्थ्य व बच्चों के बारे में जानकारी ली तथा जिला अस्पताल के डॉक्टर से उनके बेहतर इलाज व सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होने बी0एस0ए0 और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ कम्पोजिट विद्यालय, छीपीटोला का निरीक्षण कर बच्चों के शिक्षा का स्तर पर चर्चा की तथा प्रत्येक कक्षा में जाकर अध्यापक के व्यवहार के बारे में बच्चों से जानकारी ली और उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया । विद्यालय का प्रत्येक माह निरीक्षण करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। इसके साथ ही अध्यक्ष ने राजकीय बाल शिशु गृह का निरीक्षण कर बच्चों से मिले तथा राजकीय बाल शिशु गृह की अध्यक्षया द्वारा बालिका की पिटाई करने के मामले पर जांच कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही आश्रय गृह में नया स्टाफ रखने हेतु निर्देशित किया।
तत्पश्चात अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश डा. देवेंद्र शर्मा ने सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बच्चों को ध्यान रखने वाले मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना के तहत जनपद में कुल 560 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया गया है। बैठक में अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिये कि विद्यालय के सौ मीटर के दायरे में सिगरेट, पान-बीड़ी ,शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। इसके लिये धारा 77 व 78 के अन्तर्गत प्रधानाचार्य को अर्जी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवाइयों की दुकानों पर कैमरे लगवाए जाएंगे, जिससे 21 वर्ष तक की आयु के बच्चे नशीली दवाएं नहीं खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे भिक्षा मांग रहे हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ा जायेगा। अध्यक्ष ने राजकीय बाल गृह मामले पर कहा कि जांच चल रही है दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।बैठक में एसपी क्राइम, सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी सीडीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *