सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों अथवा दलालों का प्रवेश न हो

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा. 06 अगस्त 2024. सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों अथवा दलालों का प्रवेश न हो , इस के दृष्टिगत आज मंगलवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) और सदर तहसील में निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री) का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी संग औचक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त  ने सर्वप्रथम आरटीओ में समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया और देखा कि परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति तो बेवजह नहीं घूम रहा है। काउटंर पर लाइसेंस बनवाने हेतु लाइन में खड़े आवेदकों से बातचीत की। इसके बाद प्रवर्तन विभाग और कर/एनओसी अनुभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर जमीन पर रखे फाइलों के बंडल देख नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। वहीं कार्यालय में जगह जगह दीवारों पर धूम्रपान की पीक और गंदगी दिखाई दी। सफाई करवाकर डस्टबिन रखने एवं कार्यालय परिसर के अन्दर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ जुर्माना का कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये।

लेखा अनुभाग का निरीक्षण करते हुए हल्के/भारी वाहन हस्तांतरण विभाग में पहुंचने पर देखा गया कि विभाग की छत से जगह-जगह प्लास्टर टूट रहा था। जर्जर छत के नीचे कर्मचारी बैठकर अपना काम कर रहे थे। मण्डलायुक्त महोदया ने किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने हेतु कर्मचारियों को सुरक्षित जगह बैठाने तथा जर्जर छत का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए। कर्मचारियों व निजी स्टाॅफ की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और चेतावनी दी कि परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति या दलाल का प्रवेश न हो। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद मण्डलायुक्त  ने जयपुर हाॅउस स्थित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त, अपर आयुक्त, उप आयुक्त और वाणिज्य कर अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। परिसर में घूम रहे लोगों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि कोई बाहरी या अनाधिकृत व्यक्ति तो नहीं घूम रहा। संयुक्त आयुक्त काॅर्पोरेट सर्किल कार्यालय में रखे फाइलों के बस्ते की स्थिति को देखा। बस्ते खराब स्थिति में थे, उन पर धूल भी जमी हुई थी। निर्देश दिए कि दीवारों व छतों पर पुट्टी व पेंट कराने के साथ बस्तों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए। जीएसटी भवन के खराब मेंटनेस पर सवाल उठाए तो संबंधित अधिकारी अवगत कराया गया कि वर्ष 2007 से भवन का मेंटनेंस नहीं हुआ है। इस बार प्रस्ताव भेज दिया गया है। धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। काम शुरू होना बाकी है। काम जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि परिसर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा दलाली करने की शिकायत न मिले।

मण्डलायुक्त  ने सदर तहसील में निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। रिकाॅर्ड रूम में जाकर रिकाॅर्ड चेक किया। नकल समय से जारी न होने की शिकायत मिली। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी लंबित नकल जारी करें एवं भविष्य में निर्धारित समय पर ही नकल जारी किए जायें। उपनिबंधक कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहां भी परिसर में धूम्रपान और गंदगी देखने को मिली।
निरीक्षण के दौरान कोई private आदमी अनाधिकृत तरीके से काम करते नहीं पाया गया । निर्देश दिये कि sabhi sarkari में नियमित साफ सफाई रखी जाए, अंदर कार्यालयों में कोई अनाधिकृत या दलाल प्रवत्ति का व्यक्ति न पाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *