उत्तर प्रदेश में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए- संजय निषाद

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा,   5 अक्टूबर ।  निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं  कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने जनपद आगरा के सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी और जिला कमेटियों द्वारा तय किया गया है कि निषाद पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने सिंबल पर लड़ेगी, और जीत दर्ज कर दिल्ली संसद में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई की भूमिका में हमेशा से रही है और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में भी सम्मानजनक सीट देगी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया है। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में एनडीए को जीतने के लिए दमखम के साथ मेहनत करेंगे*।
जातीय जनगणना पर श्री निषाद  ने कहा कि निषाद पार्टी शुरू से ही जातीय जनगणना के पक्ष में रही है किंतु मछुआ समाज के साथ हुई जातीय विसंगति दूर करके ही जातीय जनगणना करवाई जाए। श्री निषाद जी ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए जिससे सभी जातियों को स्पष्ट हो जाए कि उनकी कितनी आबादी है। उन्होंने कहा कि सेंसस मैनुअल 1961 के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य में जातीय जनगणना होनी चाहिए जिसके अंतर्गत मछुआ समाज की सभी उपजातियां को अनुसूचित में गणना की जानी चाहिए। पूर्व की सपा-बसपा की सरकारों ने समाज के साथ विश्वासघात किया है सेंसस मैनुअल 1961 के अनुसार मछुआ समाज अनुसूचित जाति में अंकित है, किंतु पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के नाम पर मझवार की सभी उपजातियों को पिछड़े और अनुचित में उलझाने का काम किया था, जातीय जनगणना से पहले जातियों में विसंगति दूर की जाए उसके बाद जागती है जनगणना करवाई जाए।
श्री निषाद ने बताया कि मंडल आगरा में मत्स्य विभाग में अपार संभावनाएं तलाशी जा रही हैं अगर मंडल के युवाओं को मत्स्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में खारे पानी का झींगा और मीठे पानी का झींगा उत्पादन आगरा मंडल में काफी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार मत्स्य विभाग के सहारे युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *