आगरा-24.03.2024/ जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अवगत कराया है कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आयकर महानिदेशक (अन्वेषण), उत्तर प्रदेश द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-7540 तथा व्हाटसएप नम्बर 6388736373 है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिये प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।