कासगंज के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के घर से चोरी

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। शहर की आवास विकास कालोनी में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के किराए के मकान में शनिवार मध्य रात को चोरों ने चाेरी की है। चोर अलमारी और बक्शों के ताले ताेड़कर उनमें रखी नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्ज्वल अम्बेश शहर की आवास विकास कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। वे शुक्रवार को मकान बंद कर लखनऊ गए हुए थे। शनिवार मध्य रात को चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर लिया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी और बक्खों के भी ताले तोड़ लिए। उनमें रखी नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह आसपास के लोगों ने जब ताले टूटे देखे तो फोन से सूचना अपर मुख्य अधिकारी को दी ।रविवार की शाम लगभग छह बजे अपर मुख्य अधिकारी शहर लौटे और सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने माैके का निरीक्षण किया है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि चोरी उनके यहां से लगलग 10 लाख रुपये की कीमत के जेवर और 60 हजार की नकदी की चोरी कर ले गए।
फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्यः एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के निर्देश पर जिले की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफ एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किए हैं। डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *