आगरा, 18 जनवरी। नगर निगम ने कोठी मीना बाजार शाहगंज मार्ग से मदिया कटरा तक की सड़क पर डिवाइडर रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को इस कार्य की प्रगति देखी।
गौरतलब है कि मदिया कटरा से जयपुर हाउस के रास्ते में जाम लगा रहता है। इसी जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता और पार्षद शरद चौहान आदि के साथ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि दुकानदार अतिक्रमण न करें और कुछ डलाबघर हटा दिए जाएं तो मार्ग को चौड़ा किया जा सकता है। मार्ग के बीच में रेलिंग लगाई जा रही है। रेलिंग पर लाइटिंग होगी। इससे मार्ग की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि मोतीकुंज समेत सभी स्थानों से डलाबघर हटाए जाएं। मदिया कटरा पर जलभराव की समस्या रहती है। इसे दूर करने के लिए नाला चौड़ा किया जाएगा। नाले का ढलान इस तरह से किया जाए कि बारिश में पानी न भरे।नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। न्यू आगरा स्थित शौचालय पर पानी की व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्था सही न पाए जाने पर नाराजगी जताई। अपर नगर आयुक्त को रखरखाव कर रही संस्था पर जुर्माना लगा कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कमला नगर क्षेत्र में सीएंडडी वेस्ट एवं बिना ग्रीन नेट लगाए बन रही इमारतों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कमला नगर स्थित डलाबघरों को खत्म करने के विषय पर चर्चा की। डलाबघरों के स्थान पर सेल्फी प्वाइंट या बैठने की व्यवस्था या चित्रकारी करने जैसे सुझाव दिए गए।