आगरा। 69 वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में आगरा मथुरा फिरोजाबाद और मैनपुरी की टीमें सम्मिलित हुई ।
19 वर्ष में पहले सेमीफाइनल में मथुरा ने फिरोजाबाद को हराया जबकि आगरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में आगरा ने मथुरा को 5=1 से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका में भी आगरा ने मथुरा को हराकर 6=2 से हराकर फाइनल पर कब्जा किया 17 वर्ष बालक में आगरा ने मैनपुरी को और मतूरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आगरा ने मथुरा को 5= दो से हराकर खिताब पर कब्जा किया । 17 वर्ष बालिका में भी आगरा की बालिकाओं ने फाइनल में मथुरा को 7=3हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। 14 वर्ष बालक में और बालिकाओं में भी आगरा की टीम विजेता बनी ।
मंडलीय टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए । उन्होंने खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में खेलने की सीख दी।
इस अवसर पर मंडलीय पर्यवेक्षक डॉक्टर एस के सिंह और डॉक्टर वर्षा जैन पूर्व जनपदीय कीड़ा सचिव सोमदेव सारस्वत पूर्व जनपद सचिव डॉ अनिल वशिष्ठ ,जनपदीय कीड़ा समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अतुल जैन ,विशिष्ट पर्यवेक्षक वीरेंद्र वर्मा , मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, संजय नेहरू, के पी सिंह ,सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल जॉसवींन थॉमस, श्रीमती हिमांशु शर्मा, पंकज कश्यप ,सौरभ सिंह , रजनेश शर्मा ,शहतोष गौतम, सौरव शर्मा, रवि प्रकाश, राहुल चौधरी, रामप्रकाश यादव, मोहम्मद अहमद, दिलीप शर्मा, आदि उपस्थित थे ।मैचो के निर्णायक विकास कुमार, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, डिंपल ,अमित थे।
