आगरा, 17 सितंबर।यू पी ट्यूरिज्म द्वारा “वीकेंड मिड नाईट फेस्ट” जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को हो रहा है ।इसके ईवेंट पार्टनर हैँ “शुभ सिगनेचर ईवेंट” “सदर बाजार ट्रेड़र्स एसोसियेशन” के सहयोग से आयोज़क “ताज महोत्सव समिति द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई पी एस नरेंद्र कुमार सिंह (कमांड़ेंट पी ए सी 15 बटालियन, आगरा ) रहे । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन के ऑफिसर विशाल श्रीवास्तव , SBTA एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी गण जिसमे आशा कपूर , मयंक जी, राजेश शुक्ला जी, संजीव अरोरा जी, गिरीश जैन आदि उपस्थित रहे शुभ सिगनेचर ईवेंट” कार्यक्रम का इवेंट पार्टनर रहा।
श्री विक्रम शुक्ला के निर्देशन में आज के बैंड रुपानी ब्रदर्स के बेहद सुरीले गायक राहुल रुपानी , अनुष्का माथुर, डॉक्टर आशीष, रवि पिप्पल के विनोद कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया ।बैंड में कीबोर्ड पर संतोष रुपानी , ढोलक पर पियूष, ऑक्टो पेड़ पर सागर ने अपनी म्यूजिकल प्रस्तुतियों से सभी की तालियां बटोरी।कथक नृत्यांगना शेली श्रीवास्तव के निर्देशन में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर आगरा के वरिष्ठ कोरियोग्राफर टोनी फास्टर भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन सोमा जैन ने किया।