पिनाहट/आगरा, 13 दिसंबर। थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के पूजा पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार बदमाश नकली लाइटर पिस्टल दिखाकर समूह के एजेंट से बैग छीनकर 56 हजार रुपये लूटकर ले गए। ग्रामीणों ने एक लुटेरे को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि उसके दूसरे साथी भाग खड़े हुए। लुटेरे ने जिस पिस्टल को दिखाकर लूट की, वह पिस्टलनुमा लाइटर था। पुलिस अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी है।
शुक्रवार दोपहर समूह का एजेंट योगेश निवासी फतेहाबाद कलेक्शन करके लौट रहा था। पिढौरा के गोपालपुरा मोड़ के पास अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने योगेश से बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बैग छीन लिया। इसी बीच जब बदमाश भागने लगे तो फाइनेंस कर्मी ने एक बदमाश को पकड़ लिया और मदद के लिए चिल्लाने लगा।
आवाज सुनकर वहां पर और भी ग्रामीण आ गए। उनकी मदद से एक बदमाश पकड़ में आ गया। उसके अन्य साथी भाग निकले। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पकडे़ गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है जो पिस्टल मिली है, वो नकली है।