आगरा.18.11.2024/ अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि आगरा नगर में दिनांक 21 अप्रैल 2024 को आयोजित NDA & NA Exam-ll, 2024 and CDS Exam-ll, 2024 की प्रयोग में नहीं लायी गयी प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं का डिसपोजल कर, रद्दी को प्रति कुन्टल दर पर नीलाम किया जाना है, जिसके लिये इच्छुक व्यक्ति अपनी कुटेशन दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के न्याय सहायक-3 कार्यालय कलैक्ट्रेट, आगरा में रखे बॉक्स में सीलबन्द लिफाफे में डाल सकते है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त प्राप्त कुटेशनों को उसी दिन खोला जायेगा।