आगरा, 3 मार्च। आगरा के रामप्रवेश दुबे को अमृतसर के गुरुनानक देव विवि ने अंतर कालेज आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता हेतु टेक्नीकल आफीसर बनाया है। प्रतियोगिता 4 मार्च को होगी। इसके लिये विवि उन्हें टीएडीए भी देगा। ज्ञातव्य है कि रामप्रवेश दुबे आगरा स्टेडियम के प्रशिक्षु रहे हैं तथा वर्तमान में जिमनास्टिक की कोचिंग भी दे रहे हैं।