विश्वविद्यालय को ए प्लस का ग्रेड गौरवपूर्ण कुलपति सहित पूरी टीम बधाई की पात्र- उच्चशिक्षा मंत्री

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 नवंबर। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को मिला ए प्लस ग्रेड इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी स्थित जय प्रकाश नारायण सभागार में सभी हितसाधकों का सम्मान व स्वागत कार्यक्रम रखा गया, मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तरप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल व कुलपति सहित विश्वविद्यालय की पूरी टीम को ये श्रेय जाता है।

इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बोलते हुए सभी का आभार व्यक्त किया अपने संस्मरण बताएं तथा किन-किन कठिनाइयों से निकालकर किस प्रकार से आज हम इस मुकाम तक पहुंच सके हैं इसके बारे में इसका श्रेय पूरी टीम को दिया तथा महामहिम कुलाधिपति के निर्देशन में कुलपति प्रोफेसर आशु रानी जी के नेतृत्व में हमारी टीम बहुत बढ़िया काम कर रही है और आगे भी हम प्रयास करते रहेंगे, समूचा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के सभी घटकों को दिया तथा पूरे शहर वासियों को भी बधाई दी, आगरा शहर के प्रमुख उद्यमी  पूरन डावर  ने अपने भाषण में बोलते हुए इसका श्रेय कुलपति प्रोफेसर आशु रानी  के कुशल नेतृत्व को दिया। कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विश्वविद्यालय के सभी घटकों को इसमें शामिल किया तथा विश्वविद्यालय के सफाई कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा की कुलपति  ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों कर्मचारी शिक्षकों अधिकारियों को देने के साथ-साथ बताया कि राजभवन से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी ऐसे निर्देश प्राप्त हो रहे थे कि कहीं कोई कमी न रहने पाए, राजभवन से राज्यपाल  के ओएसडी  पंकज जानी  लगातार की ब्रीफिंग कर रहे थे। एक-एक चीज को ध्यान से देखा जा रहा था कई बार राज भवन में जाकर प्रेजेंटेशन दिया जिसमें महामहिम कुलाधिपति जी द्वारा हम लोगों को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे जिसके क्रम में हम लोग पूरी टीम के साथ काम कर रहे थे अपनी सभी कर्मियों को दूर करने का प्रयास लगातार जारी था आज विश्वविद्यालय इस A+ ग्रेड को प्राप्त कर सका है, सबसे पहले बधाई देने वालों में भी हमारी मातृशक्ति के रूप में नेतृत्व कर रहीं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ही थीं जिनके नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में उच्चशिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास किये जा हैं जिस प्रदेश को उच्चशिक्षा के लिए अच्छा नहीं मानते थे आज वहां अनेक विश्वविद्यालय A++ व A+ प्राप्त कर रहे हैं.
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री  योगेंद्र उपाध्याय  ने इस ग्रेड को प्राप्त करने का पूरा श्रेय विश्वविद्यालय की यशस्वी कुलपति तथा पूरी टीम को दिया तथा अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि माननीय कुलाधिपति जी ने लगातार घंटो बैठकर इस पूरे कार्य को अंजाम दिया है कुलाधिपति जी ने दीक्षांत समारोह के एक दिन पहले आकर सारी चीजों को देखा परखा व आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के पास अनेक ऐसी उपलब्धियां हैं जो अन्य के पास नहीं है उसको व्यवस्थित रूप से अपने प्रेजेंटेशन में शामिल कीजिए बोलते हुए उसे शिक्षा मंत्री जी ने बताया कि विदेश में अब प्रदेश तथा देश की छवि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर होती जा रही है अब हमारा प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है यह विश्वविद्यालय हम सब का है। बेहतरीन संचालन प्रो. ब्रजेश रावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *