प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम का तृतीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न

Press Release उत्तर प्रदेश

कमीशनिंग कार्य हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण, दायित्वों को भलीभांति निर्वहन के दिए गये निर्देश।

आगरा.01.05.2024/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता एवं  सामान्य प्रेक्षक लोक सभा 19-फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार एवं सामान्य प्रेक्षक लोक सभा 18-आगरा(अ0जा0)  तपन कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बन्धित ई0वी0एम0 का तृतीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
रेंडमाइजेशन के दौरान सर्वप्रथम लोक सभा 19-फतेहपुर सीकरी हेतु वैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया। तदोपरांत लोक सभा 18-आगरा(अ0जा0) हेतु वैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया। तत्पश्चात कमीशनिंग कार्य हेतु समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
रेंडमाइजेशन के दौरान आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार कमीशनिंग कार्य करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। उन्होने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का कमिशनिंग करने के लिए मशीन के बारे में सही प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लें। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के कमिशनिंग में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करें।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित विभागों के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *