लखनऊ-आगरा, 24 अप्रैल। जनपद आगरा में “राजकीय कृषि फार्म हाउस सींगना में आलू के बीज की बेकदरी” एवं अनियमितता की जांच के लिये संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती डा० बी० पी० राम को निदेशालय द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस संंबध में जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद आगरा के स्थानीय समाचार पत्र “अमर भारती” के दैनिक अंक दिनांक 21 अप्रैल, 2025 तथा संबाद एजेन्सी में प्रकाशित अंश का संदर्भ ग्रहण करें। जिसमें राजकीय प्रक्षेत्र, सींगना, आगरा में आलू के बीज की बेकदरी एवं अनियमितता बरते जाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है। इसी क्रम में श्याम सिंह चाहर पुत्र स्व. जुगेन्द्र सिंह एवं लक्ष्मी नरायन बघेल पुत्र स्व. बाँके लाल जनपद आगरा के पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 2025 द्वारा सींगना फार्म में आलू खुदाई में घोटाले का उल्लेख करते हुए प्रकरण की जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
अतः उपरोक्त शिकायत की जांच हेतु आपको जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि समाचार पत्रों एवं शिकायती पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं की जांच करते हुए अपनी तथ्यात्मक आख्या 03 दिवस के अन्दर निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के आदेश बी पी द्विवेदी निदेशक द्वारा जारी किये गये हैं।
ज्ञातव्य है कि किसान नेताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के आदेश पर दो अपर नगर मजिस्ठ्रेटों को पहले ही जांच सौंपी जा चुकी है। दोनों ही मजिस्ट्रेटों द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया है। अब निदेशालय स्तर से संयुक्त निदेशक को तीसरी जांच सौंपी गयी है। जांच के बाद ही सींगना मामले में कार्यवाही होगी। उधर किसान नेताओं ने जहां कार्यवाही न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। वहीं उपनिदेशक डा. धर्मपाल सिंह यादव का कहना है कि वे भी इस मामले में विधिक राय ले रहे हैं। जिन लोगों के द्वारा उन पर अनर्गल आरोप लगाकर छवि को धूमिल किया गया है, उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का मन बना रहे हैं।
