मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस-2025 का आयोजन
आगरा.29.03.2025/विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस-2025 का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा परिसर पर किया गया।
इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम”Yes! We Can End TB: Commit, Invest, Deliver” निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि टीबी की बीमारी को हमें सामूहिक प्रयास से उन्मूलन करने की दिशा में काम करना है। एनटीईपी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक सुविधायें दूर-दराज के इलाकों में भी उपलब्ध हो, जिससे आमजन को लाभ प्राप्त हो सकें। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहभागिता से टीबी मुक्त भारत की कल्पना की जा सकती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी, आगरा डा० सुखेश गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान (01 जनवरी से 24 मार्च 2025 तक) में जनपद द्वारा कुल जनसंख्या का 15 प्रतिशत जनसंख्या 824664 को मैप्ड किया गया। 16835 निःक्षय शिविर लगाकर तथा 02 निःक्षय वाहनों के माध्यम से 933420 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। कैम्पेन में 16996 लोगों की नाट जांच की गई तथा 18204 लोगों की माइक्रोस्कोपी की जांच की गई। इसके अतिरिक्त कैम्पेन अवधि में 4300 से अधिक क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया जा चुका है। कैम्पेन अवधि में टीबी नोटिफिकेशन संख्या में जनपद आगरा का प्रदेश में टीबी नोटिफिकेशन में प्रथम स्थान रहा।
इसके अतिरिक्त हैण्ड हेल्ड एक्सरे मशीन द्वारा वर्ष 2024 में 413 कैम्प लगाकर 46865 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। कैम्प में 45311 लोगों के एक्सरे किये गये तथा 12693 लोगों के स्पुटम के सैम्पिल भी लिये गये।