आगरा, 3 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा संभाग की 52 वी संभागीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज हिंदुस्तान कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में हुआ। जिसमें वॉलीबॉल में केवी हिंडन, बास्केटबॉल में केवी मथुरा छावनी, खो खो में केवी सिख लाइन मेरठ, हैंडबॉल में केवी बुलंदशहर, कबड्डी में केवी अलीगढ़, बॉक्सिंग में केवी बबीना, ताइक्वांडो में केवी मथुरा छावनी ने टीम पर अपना कब्जा जमाया।अंतिम दिन संभागीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सभी केंद्रीय विद्यालयों की टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न हैः अंडर 14 आयु वर्ग में बास्केटबॉल में के .वि. एस एल मेरठ प्रथम के.वि. नंबर दो हिंडोन द्वितीय पर रहे ताइक्वांडो में के.वि. मथुरा छावनी प्रथम के. वि. नंबर 3 आगरा द्वितीय स्थान पर रहा ।वॉलीबॉल में केवी हिंडन अंडर 17 आयु वर्ग में चैंपियन रही। खो खो अंडर 14 आयु वर्ग में केवी ओईएफ हजरतपुर की टीम व अंडर 17 आयु वर्ग में केवी सिख लाइन मेरठ की टीम विजेता रही। हैंडबॉल के दोनों आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर की टीम चैंपियन रही।
कबड्डी अंडर 14 आयु वर्ग में केवी सीआरपीएफ रामपुर की टीम विजेता रही। जूडो के तीनों आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय ओईएफ हजरतपुर की टीम को विजेता होने का गौरव हासिल हुआ। मुक्केबाजी में टीम के मैच का खिताब केंद्रीय विद्यालय बबीना छावनी को प्राप्त हुआ ।सभी विजेताओं को संभाग के उपायुक्त शेख ताजुद्दीन ने एवं सहायक आयुक्त राजकुमार ने बधाई दी है। यह जानकारी आगरा संभाग के खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह और एसके मौर्या ने दी।