आगरा, 21 जुलाई। मणिपुर की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंटल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मणिपुर की घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
मणिपुर में दो युवतियों के साथ यौन शोषण और उन्हें नग्न अवस्था में घुमाने की घटना सामने आई। तमाम विपक्षी संगठनों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ताओं और पूर्व पार्षद राहुल चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर और हाथों में बैनर लेकर जिला मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। काफी देर तक उन्होंने जिला मुख्यालय में मणिपुर की घटना के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।