
आगरा, 30 अगस्त । कार्य में लापरवाही बरत रहे एक दर्जन सफाई मित्रों की सेवा समाप्त की जाएगी। मदिया कटरा क्षेत्र में तैनात इन सभी सफाई मित्रों के बारे में अपर नगर आयुक्त ने मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक से आख्या मांगी है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गत दिवस पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण के साथ मदिया कटरा मार्ग पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान इस मार्ग पर नाला-नाली जगह जगह चोक पाये गये थे और मार्ग के किनारे कूड़े के ढेर एवं घास उगी हुई थी जिसके कारण मार्ग गंदा दिखाई दे रहा था। इस पर नाराजगी जताते हुए जब अधिकारियों ने मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक रमेष चंद सैनी से इस सबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि मार्ग पर सफाई के लिए तैनात एक दर्जन सफाई मित्रों में से अधिकांश कार्य पर नहीं आ रहे हैं जिसके कारण यहां पर सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस पर अपर नगर आयुक्त ने मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक को आदेश दिये कि जो सफाई मित्र कार्य पर नहीं आ रहे हैं उनकी सेवा समाप्ति के लिए अपनी संस्तुति सहित आख्या उन्हें प्रेषित करें जिससे लापरवाह कर्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। अपर नगर आयुक्त ने मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक को चेतावनी दी है कि अगर उनके द्वारा समय से आख्या प्रेषित नहीं की गयी तो ये समझा जाएगा कि उनके द्वारा जानबूझकर सफाई कार्य के पर्यवेक्षण में अनियमितता बरती जा रही है। अपर नगर आयुक्त ने इस संबंध में बताया कि पूर्व में इस मार्ग पर निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली थी । उस समय भी मुख्य स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि मदिया कटरा मार्ग पर मथुरा आने जाने वाले पर्यटकों का आवागमन रहता है अतः इस मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्य संपादित कराया जाए। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
