बिछड़े बच्चों को रेलवे स्टाफ की तत्परता से परिजनों से मिलवाया गया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। आज दिनांक 11.01.2026 प्रातः लगभग 10:00 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 के ब्रिज के पास एक यात्री द्वारा दो नाबालिग बच्चे—सूर्यांश (उम्र लगभग 2 वर्ष) एवं शांति (उम्र लगभग 6 वर्ष) जो अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे, उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय, आगरा में ऑन ड्यूटी स्टाफ श्री रवि कुमार (डिप्टी एस.एस.) के पास लाया गया।
ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एस.एस. श्री रवि कुमार को यात्री द्वारा सूचित किया गया कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ गए हैं तथा काफी भयभीत अवस्था में हैं। तत्पश्चात श्री रवि कुमार द्वारा तत्काल रेल सुरक्षा बल (RPF) आगरा एवं चाइल्ड केयर लाइन आगरा को सूचना दी गई।
बच्चों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके पिता का नाम पिंटू तथा चाचा का नाम सुमित है तथा वे लोना, जनपद हरदोई (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। बच्चे किसी ट्रेन से उतरने के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गए थे।
डिप्टी एस.एस. द्वारा पूछताछ कार्यालय से बच्चों के पिता के नाम से तुरंत उद्घोषणा (अनाउंसमेंट) करवाई गई। अनाउंसमेंट सुनकर बच्चों के माता-पिता, जो स्टेशन परिसर में बच्चों की तलाश कर रहे थे, डिप्टी एस.एस. कार्यालय पहुंचे। आवश्यक पहचान की पुष्टि के उपरांत दोनों बच्चों को रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया, जिन्होंने नियमानुसार बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके माता-पिता को सौंप दिया। रेलवे स्टाफ, आरपीएफ एवं चाइल्ड केयर लाइन की तत्परता एवं समन्वय से दोनों बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों से मिलाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *