आगरा, 26 अक्टूबर। अशोक गोकानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत चारसू दरवाजा, घटिया आजम खां, मंत्री सेन्ट्रल पंचायत, आगरा, अध्यक्ष राजेन्द्र मार्केट एसोसियेशन एवं संदीप वाधवानी प्रिंस बेकरी सिंधी बाजार ने आगरा के सभी समाज के सम्मानित व्यक्तियों से निवेदन किया है कि एक महिला जो पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। उसकी मांग पर नगर निगम ने एकतरफा कार्यवाही करते हुये हमारी दुकानों पर सील लगा दी है । सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ,महामंत्री परमानंद आतवानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी ,कोषाध्यक्ष जयरामदास होत चंदानी ,अशोक कोटवानी ,राजू खेमानी ,अशोक गोकनी, अशोक परवानी, जगदीश डोड़नी, राजकुमार गुरनानी आदि ने कहा है कि अगर नगर निगम जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेगा तो आगरा का पूरा सिंधी समाज परिवार के साथ धरने पर बैठ जाएगा । उन्होंने कहा है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा उचित न्याय किया जाए। लगाई गई सील को तुरंत हटाया जाए। जिससे हमारे भाई लोग अपना व्यवसाय कर सकें।