आगरा, 19 फरवरी। स्वामी बाग स्कूल,हीरा बाग कॉलोनी, दयालबाग के प्रांगण में 20 फ़रवरी को सायं 5.15 बजे (नवंबर से जनवरी तक)आयोजित हुई राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सचिव पंकज शर्मा ने दी।