कृषकों के टोकन को कन्फर्म करने हेतु शासन द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से टोकन कन्फर्म करने का है प्रावधान
आगरा-08.08.2024/ उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिन कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमैन्ट ऑफ कॉप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन बुकिंग की गयी थी तथा लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने के कारण जिन कृषकों के टोकन कन्फर्म नहीं हुए हैं, ऐसे कृषकों के टोकन को कन्फर्म करने हेतु शासन द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से टोकन कन्फर्म करने का प्रावधान है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि शासनादेशनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की उपस्थिति में दिनांक 09.08.2024 दिन शुकवार को दोपहर 12:00 बजे से विकास भवन, संजय पैलेस, आगरा में ई-लॉटरी की प्रक्रिया की जायेगी। अतः सम्बन्धित कृषक भी दिनांक-09.08.2024 को ई-लॉटरी की प्रक्रिया में ससमय प्रतिभाग कर सकते है।