नरीपुरा के लोगों को जलभराव से जल्द मिलेगी मुक्ति, नगर आयुक्त के एस्टीमेट बनाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नरीपुरा क्षेत्र की गलियों में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिशासी अभियंता को तत्काल एस्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त के इस आदेश के बाद क्षेत्रीय लोगों में राहत और उम्मीद जगी है।
नरीपुरा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक गलियों में जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। गंदा पानी गलियों में जमा रहने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर पानी घरों के दरवाजों तक पहुंच चुका है।
सोमवार को डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या को उठाया था। फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने का कहना था कि नरीपुरा की कई गलियों में कीचड़युक्त पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को मजबूरी में उसी से होकर निकलना पड़ता है। बच्चे स्कूल जाते समय अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है और पार्षद से लेकर विधायक तक से शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका। बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर अब निर्माण विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा, जिसके बाद नरीपुरा क्षेत्र में जलनिकासी और सुधार कार्य शुरू किए जाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *