– भारतीय सिंधु सभा द्वारा एक जनवरी को होगा आयोजन
– कमला नगर स्थित सिंधु भवन से होगी कार्यक्रम की शुरूआत
– बल्केश्वर घाट पर किया जाएगा बहराणा ज्योति का विजर्सन
आगरा। भारतीय सिंधु सभा आगरा द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की बहराणा साहिब की ज्योति का आयोजन किया जा रहा है।
आगामी बुधवार यानि 1 जनवरी को कमला नगर स्थित एफ 42 सिंधु भवन में दोपहर 02:00 बजे भगवान श्री झूलेलाल जी की ज्योति जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। जिसके बाद सिंधु भवन में भंडारा भी होगा। सायंकाल 5 बजे ज्योति विसर्जन की जाएगी। समस्त ज्योति विसर्जन सिंधी समाज की रीति अनुसार ढोल बाजों के साथ सिंधु भवन से प्रारंभ होकर झूलेलाल मंदिर बल्केश्वर स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात ज्योति विसर्जन बल्केश्वर घाट पर किया जाएगा। मार्ग में माता, बहनों और बच्चों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है।
सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त कर सिंधी शक्ति का परिचय देने की आपील की है। बैठक मे प्रमुख रूप से चंद्र प्रकाश सोनी, सूर्य प्रकाश, मेघराज दियालानी,अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, पंडित बंटी महाराज, विकास जेठवानी, रोहित आयलानी, ईश्वर सेवकानी, राजू खेमानी, राम चन्द हसानी, हरेश पंजवानी, कपिल पंजवानी सुरेश मंगवानी, आदि