एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र में 27 दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को खेत में दफना दिया गया। सड़ा-गला शव बरामद कर लिया गया है। फील्ड यूनिट टीम ने मौके का निरीक्षण किया। डाग स्क्वाइड से पुलिस को कोई मदद नहीं मिली है। नगला पवल के बाहर बाग के समीप खेत में आवारा श्वान द्वारा जमीन में दफनाए गए शव का कुछ हिस्सा बाहर निकाला गया, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए। जरासी देर में मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डाग स्क्वाइड और फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुला लिया गया। खोदाई कराने के बाद सड़े-गले निर्वस्त्र शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान 4 फरवरी की रात से लापता गांव के ही 26 वर्षीय गौरव पुत्र विजय सिंह के रूप में की गई। स्वजन का कहना था कि गौरव के गायब होने के बाद उसकी तलाश कराने को कई बार पुलिस अधिकारियों से भी मिले थे।
इधर लापता युवक की हत्या और शव जमीन में दबे होने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, सीओ सिटी कालू सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के बहनोई राघवेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि चार साल पूर्व गांव के ही कमल सिंह ने गौरव को 20 हजार रुपये 10 फीसद ब्याज के हिसाब से दिया था। कई बार कमल सिंह तगादा भी कर चुका था। उसका साला गौरव फिलहाल दिल्ली में काम कर रहा था। आरोप है कि कमल सिंह ने भतीजे की शादी के बहाने गौरव को बुला लिया और उसकी हत्या करा दी।
बरात में जाने के बाद से ही हो गया था गायब
———
सड़ा-गला शव मिलने के बाद मृतक के स्वजन का कहना था कि 4 फरवरी को दिल्ली से आने के बाद गौरव कुछ देर के लिए घर गया था। इसके बाद कमल सिंह के भतीजे की बरात में चला गया। फिर वह वापस घर लौटकर नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिस पर मामले की गुमशुदगी कोतवाली देहात में दर्ज करा दी गई थी।
कर्जा के कारण हो गया गायब, मोबाइल भी कर लिया बंद
———
मृतक के बहनोई राघवेंद्र और बहन आशा देवी का कहना था कि वह जब भी लापता गौरव की तलाश करने के संबंध में मरथरा पुलिस चौकी और कोतवाली देहात गए तो पुलिस द्वारा यही कहा गया कि कर्जा होने के कारण वह गायब हो गया है। मोबाइल बंद कर दूसरी सिम डाल ली गई है। उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है। जल्दी ही वह मिल जाएगा। स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गला घोंटकर की गई हत्या, कपड़े भी कर दिए गायब
———-
जिस हालत में गौरव का शव बरामद किया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है, जिससे उसकी जीभ बाहर निकली हुई है। मौत के घाट उतारे गए युवक की पहचान न हो इसके लिए उसके सभी कपड़े गायब किए गए हैं।
बागवाला में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
एटा: बागवाला थाना क्षेत्र में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। खुदकुशी के पीछे पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है। ग्राम मैनाढेर के प्रधान अखिलेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कंसुरी निवासी रमेशचंद्र के आम के बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है। इस जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच ग्राम लोहाखार निवासी सत्यप्रकाश व अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान उन्होंने 32 वर्षीय भाई योगेश कुमार व खुशीराम के रूप में की। बाग के पास बंबा की पटरी पर योगेश की बाइक भी खड़ी मिली है।
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम उसके भाई घर से बाइक लेकर गए थे। जब रात तक वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगने के कारण मौत होना दर्शाया गया है। बागवाला के इंस्पेक्टर फूलचंद्र का कहना है कि खुदकुशी के पीछे पत्नी सोनम से विवाद होने की बात सामने आई है।
सड़क किनारे गड्ढे में मिला मजदूर का शव
एटा: सकरौली थाना क्षेत्र में मजदूर का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला है। वह ईंट भट्टा की ट्रैक्टर-ट्राली पर मजदूरी करता था। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।आगरा जनपद के खेड़ा राठौर कोतवाली के ग्राम मऊआ खेड़ा निवासी 18 वर्षीय सुरजन सिंह उर्फ मूला यादव पिछले काफी समय से मां के साथ ननिहाल सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भुर्रका में रह रहा था। वह ग्राम नगला गड़रिया स्थित ईंट भट्टा की ट्रैक्टर-ट्राली पर मजदूरी करता था। गुरुवार शाम उसने ग्राम सुजानपुर में ईंटें उतारीं। इसके बाद वह ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर वापस आ गया। रास्ते में भंडारे की दावत खाने के लिए ट्रैक्टर से उतर गया।
ग्राम शाहनगर टिमरुआ के चौकीदार दिनेश कुमार ने उसका शव जलेसर-आगरा मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। सकरौली के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मजदूर की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होना प्रतीत होती है। फिर भी मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।