स्वच्छता की दौड़ में सबसे आगे निकलने को नगर निगम ने कसी कमर

Press Release उत्तर प्रदेश

शहर का हर मोहल्ला बनेगा मिशन स्वच्छता का हिस्सा,  सिर्फ रैंक नहीं , स्थाई स्वच्छता हमारा लक्ष्य: नगर आयुक्त

आगरा। स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने के संकल्प के साथ आगरा नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर की स्वच्छता व्यवस्था को नए मानकों के अनुरूप बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सी एंड डी वेस्ट प्रबंधन, होम कंपोस्टिंग, जन जागरूकता, और शहर के सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर वार्ड में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए और ठोस कचरा प्रबंधन में पारदर्शिता बनी रहे।

—–बेहतर रैंक नहीं, वास्तव में स्वच्छता चाहिए—-

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ रैंकिंग में आगे आना नहीं है, बल्कि आगरा को वास्तव में स्वच्छ, सुंदर और नागरिकों के लिए आदर्श शहर बनाना है। इसके लिए हम सभी को अभी से मिशन मोड में काम करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को इस अभियान से जोड़ने के लिए हर वार्ड, मोहल्ले और कॉलोनी में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी नहीं होगी, तब तक स्वच्छता सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाएगी।

—– प्रत्येक क्षेत्र में चलेंगे विशेष अभियान—-

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के प्रमुख बाजारों, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता से होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे जैविक कचरे का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

—-जनभागीदारी से बनेगा शहर स्वच्छ—

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की टीम तो प्रयास कर ही रही है, लेकिन जब तक हर नागरिक इस प्रयास का हिस्सा नहीं बनेगा, तब तक परिवर्तन अधूरा रहेगा। हमें स्वच्छता को एक जनआंदोलन बनाना होगा, तभी हम स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश में नंबर वन बन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *