आगरा। नाले पर गेट लगाकर किये गये अतिक्रमण को नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर ध्वस्त करा दिया। मामले की शिकायत नगर निगम आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी।
हरीपर्वत जोन स्थित सुभाष नगर के मनोज शर्मा द्वारा नगर निगम के आईजीआर एस पोर्टल पर शिकायत की गई थी उनके पड़ोसी ने नाले पर अतिक्रमण कर गेट लगा लिया है। इससे नाले की सफाई न हो पाने से गंदगी और दुर्गन्ध फैल रही है। शिकायत पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्रवाई की निर्देश देते हुए मामले का निस्तारण करने के आदेश दिये थे। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय अवर अभियंता पूनम कुमारी ने मौके पर जाकर अतिक्रमण पर लाल निशान लगवाये थे। आज दोपहर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए नाले पर लगाये गये गेट को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गये थे।