नगर निगम ने दुकानों के आगे बनाये पक्के चबूतरे ध्वस्त कराये

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 2 दिसंबर। फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानदारों के द्वारा पक्के चबूतरे बना कर किये गये अतिक्रमण को नगर निगम प्रवर्तन दल ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। चेतावनी दी गई कि अगर पुनः अतिक्रमण किया गया तो जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार सुबह भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान आरती बार के निकट तीन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेर कर नाली पर बनाये गये चबूतरों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान 92 ठेल ढकेलों और चार खोखों को भी हटवाया गया।

—दीवानी पर गंदगी फैला रहे छोले भटूरे वाले का चालान—

दीवानी चौराहा पर ठेल लगाकर छोले भटूरे बेच रहे एक दुकानदार से कार्रवाई करते हुए उससे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दुकानदार के द्वारा दौना आदि फेंकने के लिए कोई डस्टविन नहीं रखा हुआ था। छोले भटूरे खाकर लोग सड़क पर ही दौने आदि फैंक कर गंदगी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान जेड ओ हरीपर्वत अक्षय कुमार,एसएफआई सुदेश यादव और एमपी सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *