
आगरा, 19 फरवरी। आज रविवार को प्रातः 6:30 पर संजय प्लेस स्थित ग्रीन गैस लिमिटेड कार्यालय प्रांगण से साइकिल रैली का शुभारंभ अपर- जिलाधिकारी सुशीला अग्रवाल द्वारा फ्लैग ऑफ करके किया गया। ताज साइकिल क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ एन एस लोधी, डाॅ प्रमोद कुमार कटारा एवं गोपाल अग्रवाल द्वारा जाइंट साइकिलिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने का संदेश 25 किमी साइकिल चलाकर दिया गया।
साइकिल रैली संजय प्लेस से एकलव्य स्टेडियम होते हुए रमांडा होटल से वापस संजय प्लेस तक पहुंची।इसी दौरान लगभग 50 साइकिल सवारों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस रैली में शहर के जाने माने चिकित्सक, सीए, इंजीनियर, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी एवं महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।