एल एस बघेल, आगरा. 13 जून । ताजनगरी के निवासियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स स्टेडियम इनडोर हाल की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होना फिलहाल एक सपना ही है। आगरा के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन आगरा कैंट और खेरिया हवाई अड्डे के बीच में खेरिया मोड़ अजीतनगर में जमीन की तलाश बमुश्किल पूरी हो पायी थी। मामला शासन को भेजा गया तो शासन द्वारा इसमें आपत्ति जता दी गयी है। जिसको लेकर मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा इस कार्य में रुचि ली गयी। उन्होंने खेरिया गेट की जमीन को उपयुक्त पाया। इसके लिये क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी द्वारा प्रस्ताव तैयार कराया गया । हाकी एक्सपर्ट के रूप में भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन जगवीर सिंह की मदद ली गयी। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। जिसमें कहा गया कि यह जमीन राज्य सरकार की है। इनडोर स्टेडियम के लिये जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। शासन स्तर पर मामले की जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि इस जमीन कई मुकदमे उच्च न्यायालय में चल रहे हैं। एक व्यक्ति द्वारा तो जमीन को फ्रीहोल्ड कराने के लिये कुछ धनराशि भी जमा करा दी गयी है। बाबूलाल नामक एक पट्टेदार का भी मामला न्यायालय में लंबित है। दो वाद मुस्लिम पक्ष द्वारा भी न्यायालय में दायर किये गये हैं। इसलिये शासन ने इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम के मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने के लिये कह दिया गया है। मंगलवार को रात नगर निगम और कलक्ट्रेट के अधिकारियों द्वारा तहसील के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया गया था। जिसमें उन्होंने भी पाया कि मामले न्यायालय में लंबित होने के कारण इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाना मुश्किल ही लग रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक छोटा इनडोर स्टेडियम बनाने के लिये ताजनगरी में कहीं और जमीन की तलाश की जा रही है। जिससे कि स्मार्ट सिटी योजना में इसे शामिल कर आगरा को स्टेडियम का तोहफा दे दिया जाए। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि लंबे समय से ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की मांग चल रही है। लेकिन जगह न मिल पाने के कारण आगरा वासियों का यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।
ताजनगरी में एकमात्र स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में
वर्तमान में आगरा जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर में केवल एक स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में है। वह भी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतरता। कई अखिल भारतीय टूर्नामेेंट एकलव्य स्टेडियम में कराये गये। जिनमें क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन आदि खेल शामिल हैं। भारत-पाक प्रदर्शनी हाकी मैच एकलव्य स्टेडियम में कराया गया। लेकिन वहां का मैदान छोटा होने के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों से ताजनगरी हमेशा वंचित रही। इसका मलाल आगरा के खेलवासियों को हमेशा रहा। अब कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन लग रहा है, उसको भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है। फिलहालआगरा वासियों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम एक सपना ही बनकर रह जाएगा।