आगरा। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास के प्रयोग को लेकर बड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने शील बिहार कॉलोनी स्थित शराब के ठेके पर छापेमारी की। यहां संचालक अपनी कैंटीन में ग्राहकों को खुलेआम प्रतिबंधित गिलास में शराब परोस रहा था। नियमों की अनदेखी पर निगम ने ठेका संचालक पर हजारों रुपये का जुर्माना ठोंक दिया।
नगर निगम की टीम ने केवल ठेकों पर ही नहीं बल्कि शहर में फैले अतिक्रमण और अव्यवस्था पर भी शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। मऊ रोड खंदारी पर एक मेडिकल स्टोर स्वामी को दुकान के सामने पैसे लेकर ठेल-धकेल लगवाते हुए पकड़ा गया। निगम अधिकारियों ने उसे कड़ी चेतावनी देते हुए तुरंत सड़क खाली कराने और भविष्य में ठेल-धकेल न लगवाने की हिदायत दी।
वहीं, कमला नगर स्थित नमकीन गली से भी प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाया। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त आर्थिक दंड और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।