आगरा, 5 दिसंबर। रोड पर जाम का कारण बन रहे फूल माला बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर उन्हें रास्ते से हटवा दिया। कार्रवाई से दुकानदारो में हडकंप मचा रहा।
मनोज ढाबे से अब्बूलाला की दरगाह को जाने वाले मार्ग पर अवैध रुप से खोखे और दुकानंे लगा लेने से हो रहे मार्ग जाम की शिकायत नगर निगम को की गई थी। शिकायत मिलने के उपरांत नगरायुक्त ने समस्या से निजात दिलाये जाने के अधीनस्थों को निर्देश दिये थे। इस पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अवैध रुप से खोखा और तख्त रखकर फूल माला बेचने वाले लगभग एक दर्जन कारोबारियों को हटा दिया। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने सेंट पीटर्स से घटिया आजम खां तक अभियान चला कर चार झोंपड़ी, दस खोखे और तीन दर्जन ठेल ढकेलों को भी हटवा दिया।