व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 3 जनवरी। जहां एक तरफ उत्तर भारत में गलन और कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं इस कड़ाके की ठंड का लाभ बदमाश लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सेवला जाट में बदमाशों ने दुकान में पैसे गिन रहे व्यापारी से पैसे छीन कर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया । आगरा में दिनदहाड़े हुई कैश लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

क्या थी पूरी घटना ?
बताया जा रहा है कि थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सेवला जाट में मेन रोड पर ही पशु आहार की दुकान है। जो कि अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले गुलाबचंद की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को गुलाबचंद अपनी दुकान पर पार्टी को भुगतान करने के लिए कैश गिन रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से आया एक युवक उनकी दुकान में घुसा चला आया। बदमाश दुकान के अंदर घुसा और तुरंत ही झपट्टा मारकर व्यापारी के हाथ से कैश छीनकर भाग निकला। व्यापारी गुलाबचंद समझ ही नहीं पाए कि आखिर उनके साथ हो क्या गया। तब तक गुलाब चंद कुछ समझ पाते बदमाश नौ दो ग्यारह हो चुका था। इस दौरान पीड़ित व्यापारी गुलाबचंद ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला। व्यापारी के साथ हुई इस घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। थाना सदर में इस खबर के बाद हड़कंप पहुंच गया और घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी की गई। बहरहाल थाना सदर पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है।

पुलिस सतर्क
सहायक पुलिस आयुक्त पियूष कांत राय का कहना है कि दोपहर एक बजे एक बुजुर्ग द्वारा सूचना दी गई कि उसकी दुकान में घुस कर उसके साथ एक युवक पैसे छीन कर भाग गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घटना के अनावरण के लिए टीम में गठित कर दी गई हैं। जिसमें सर्विलांस की सहायता ली जा रही है इसके साथ ही सीसीटीवी का भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *