भदोही। शासनादेश के अनुसार भूपेंद्र नारायण सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के दिशानिर्देश में एवम वेद प्रकाश यादव खंड शिक्षा अधिकारी डीघ,के मार्गदर्शन में आज दो फरवरी को रविवार के दिन विशेष अभियान के रूप में अपार आई. डी. मेगा उत्सव का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिछियां, डीघ, भदोही में किया गया।जिसमें अनिल कुमार प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में सभी अभिभावकों से सहमति पत्र लिए गये।विद्यालय में नामांकित 194 बच्चों का शत प्रतिशत सहमति पत्र विकल्प लिया गया एवम 194 बच्चों का शत प्रतिशत अपार आई. डी. जेनरेट भी कर दिया गया।जिसमें नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अभिभावकों को अपार आई. डी. के वीडियो दिखाकर एवं उसके लाभ जैसे कि छात्रवृति में सुविधा, क्रेडिट संचय, क्रेडिट स्थानांतरण, इंटर्नशिप, डिजिटल प्रमाण पत्र, रोजगार के लिए आवेदन, डिजिलॉकर के शैक्षिक डॉक्युमेंट्स लिंकिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिछियां,प्राथमिक विद्यालय कोइरौना, कंपोजिट विद्यालय कला पुर,प्राथमिक विद्यालय सीकी चौरा, प्राथमिक विद्यालय पिछवरिया बनकट, कंपोजिट विद्यालय त्रिभुवनपुर,कंपोजिट विद्यालय भरतपुर, में आयोजन किया गया।अंत में अपार आई. डी. मेगा उत्सव का समापन किया गया।जिसमें योगेश कुमार,प्रदीप वर्मा, अशोक कुमार, इंद्रमणि यादव, तेज बहादुर यादव,राज बहादुर,प्रेमचंद यादव, अनूप त्रिपाठी, धीरेंद्र पांडेय,सूर्यकांत गौतम,विनोद कुमार पाल, राम मोहन,कंचनलता, श्रेया मौर्या, नीरज त्रिपाठी, सतीश कुमार, गीता देवी, मनोज कुमार, सोनी बेगम, रेशम, नईम अहमद, अरुण कुमार, असगरी बेगम, शांती देवी, केशरी, सुशीला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
