
आगरा, 2 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर किसानों का धरना 13 वें दिन जारी रहा। पुनः सेहत खराब होने पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह , किसान नेता श्याम सिंह चाहर,रामवीर सिंह व प्रदीप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती करा दिया है।
धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा है कि सहकारिता विभाग गोदाम निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये घोटाले व अनियमितताओं लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। किसान चौधरी श्याम सिंह चाहर ने कहा कि दोषियों को पुलिस प्रशासन बचाने का प्रयास में लगा हुआ है। किसान घोटाले का खुलासा व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो न चैन से बैठेंगे ना ही प्रशासन को बैठने देंगे। धरने में रामवीर त्यागी सत्यवीर चाहर, प्रदीप शर्मा, चौधरी,भरत कुशवाह,वीरेंद्र सिंह चाहर,राजेंद्र सिंह प्रधान,दाताराम लोधी,कल्याण सिंह, बाल किशोर गोस्वामी,सुरेन्द्र सिंह, राम गोपाल चाहर, मुकेश सविता, नागेंद्र सिंह, लक्ष्मीनारायण बघेल आदि किसान मौजूद रहे।
