एडीए की ‘अटलपुरम’ योजना के लॉटरी ड्रॉ में सफल आवेदकों के खिले चेहरे, 283 भूखंड हुए आवंटित

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप योजना के अंतर्गत सेक्टर 2 और 3 के लॉटरी ड्रॉ का मण्डल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ

आगरा. 02.12.2025. आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम् टाउनशिप, फेस-1, सैक्टर-2 व 3 के अन्तर्गत एम.आई.जी. 3 श्रेणी के 91, एच.आई.जी. श्रेणी के 201 व सुपर एच.आई.जी. श्रेणी के 82 भूखण्डों के आवंटन हेतु ऑन-लाईन पंजीकरण दिनांक 29.09.2025 से 07.11.2025 तक की अवधि में खोला गया था। उक्त अवधि में उपलब्ध भूखण्डों के सापेक्ष 783 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त एम.आई.जी.-3 श्रेणी के 482 पात्र आवेदक, एच.आई.जी. श्रेणी के 247 पात्र आवेदक तथा सुपर एच.आई.जी. श्रेणी के 30 पात्र आवेदक पाये गये, पात्र आवेदकों का लॉटरी ड्रॉ आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं मा० जनपद न्यायधीश (सेवा निवृत्त)  दिनेश कुमार की उपस्थित में पारदर्शिता के साथ आज दिनांक 02.12.2025 को प्रातः 9:30 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह में उपस्थित आवेदकों के समक्ष सम्पन्न हुआ।

ऑल सेन्ट स्कूल के बच्चों द्वारा लॉटरी ड्रॉ की पर्चियां निकलवाई गयी। उक्त लॉटरी में उपलब्ध एम.आई.जी.-3 श्रेणी के 91 भूखण्डों के सापेक्ष 83 भूखण्ड, एच.आई.जी. श्रेणी के 201 भूखण्डों के सापेक्ष 126 भूखण्ड व सुपर एच.आई.जी. श्रेणी के 82 भूखण्डों के सापेक्ष 29 भूखण्ड पात्र आवेदकों को आवंटित किये गये। अटलपुरम टाउनशिप, फेस-1, सैक्टर-2 व 3 की लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण (Live Streaming) प्राधिकरण के यू ट्यूब चैनल पर किया गया।

मण्डल आयुक्त महोदय द्वारा सभी सफल आवेदकों के निकली ड्रॉ की पर्चियों के साथ उन्हें आवास मिलने की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एडीए का उद्देश्य है कि सभी वर्गों के लोगों को किफायती दर पर आवास की सुविधा मिल सके, विकास प्राधिकरण अपने उन्हीं उद्देश्य को पूरा करने में सफल हो रहा है। इसके लिए एडीए की पूरी टीम का प्रयास सराहनीय है। वहीं आगामी दिनों में जनहित में ऐसी और भी महत्वपूर्ण योजना आने वाली है।

वहीं प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुणमौली जी द्वारा सभी सफल आवेदकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार लॉटरी ड्रॉ में विभिन्न श्रेणी के 238 भूखण्ड आवंटित किये गये, जिससे प्राधिकरण को लगभग रू0 130 करोड़ की आय प्राप्त होगी। प्राधिकरण द्वारा असफल आवेदकों की पंजीकरण धनराशि को 05 कार्य दिवस में वापिस कर दी जायेगी। वहीं प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 की पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अन्तिम तिथि 22.12.2025 है। असफल आवेदक अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 के भूखण्डों हेतु पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *