नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे

Press Release उत्तर प्रदेश

उप्र अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र किये गये वितरित

महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा जी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया की कार्यक्रम में रही उपस्थिति।

उ.प्र.सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी बिना भेदभाव के भर्ती प्रक्रिया की है संपन्न, चयनित अभ्यर्थी सच्चरित्रता व ईमानदारी से करें कार्य- कैबिनेट मंत्री

आगरा.24.10.2024/आज जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित हुए 16 ग्राम पंचायत अधिकारी तथा 04 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) अभ्यर्थियों को मा0 कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
उक्त अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रक्रिया एक संदेश देती है कि किस प्रकार पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पूर्ण की गई है और उन्होंने नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) से अपेक्षा व्यक्त की कि वह भी पूर्ण निष्पक्षता एवं मनोयोग के साथ अपने कार्यां का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के साथ साथ उन्हें रोजगार देने वाला भी बनाया जा रहा है इसके लिए सरकार द्वारा न्यूनतम ब्याज पर युवाओं को ऋण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस प्रकार नये और समृद्ध भारत के निर्माण में देश को आगे बढाया जा रहा है। उन्होंने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल कागज नहीं है आपके जीवन की समृद्धि का द्वार खेलने वाला दस्तावेज है। शासन की नीति के अनुरूप कार्य करें तथा जनता के प्रति मधुर व्यवहार रखें। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ दिलायें तथा कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहें। आप लोग पूरी लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा किसी के साथ भी द्वेष अथवा भेदभाव की भावना न रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देकर समृद्ध बनाया जाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा जी ने कहा कि जबसे प्रदेश में हमारी सरकार बनी है, तबसे सरकार द्वारा निष्पक्षता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है, आज पुनः एक बार फिर से सरकार द्वारा अपनी निष्पक्षता का प्रमाण निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया पूर्ण कर साबित की है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया जी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को निष्पक्ष चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने पर हृदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जहां पहले जाति के आधार पर और रिश्वत के आधार पर नियुक्तियां की जाती थीं, वहीं हमारी सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत भर्तियां की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज जो नियुक्तियां की जा रहीं हैं वह अभ्यर्थियों की प्रतिभा व ज्ञान के आधार पर की जा रही हैं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण)/समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1950 नव चयनित/संस्तुत अभ्यर्थियों को लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित तथा संबोधन का सजीव प्रसारण हुआ जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।
उक्त अवसर पर सदस्य महिला आयोग श्रीमती निर्मला दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) अजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी  राकेश रंजन, जिला पंचायतराज अधिकारी  मनीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *