मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म से अपह्रत बच्ची आगरा में खेरिया मोड़ पुल से बरामद

Crime उत्तर प्रदेश

एक साल की सोती बच्ची को उठाकर ट्रेन से रात में ही आगरा पहुंच गया था अपहरणकर्ता

आगरा।  दिंनाक 23.08.2025 को एक व्यक्ति जीआरपी मथुरा में उपस्थित होकर एक लिखित तहरीर दी और बताया कि उसका नाम आनंद पुत्र बल्लूपाल निवासी ग्राम इंद्राणा थाना मझौली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश दिनांक 22.08.2025 को अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या एक पर सो रहा था। उसी दौरान समय करीबन 22/00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति वादी आनंद की 01 वर्ष की पुत्री सरस्वती को उठाकर चलती यात्री गाड़ी में लेकर भाग गया। शिकायत कर्ता की तहरीर के आधार पर जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा दिनांक 23.08.2025 को समय 00/33 बजे अज्ञात पंजीकृत कर जांच में लिया गया। मामले की जांच जीआरपी उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा की गयी।

प्रगति रिपोर्ट – आज दिनांक 24.8.2025 को उप निरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल महिला कांस्टेबल आंचल तोमर सीआईबी आगरा से एएसआई राजाराम मीणा व कांस्टेबल निरंजन सिंह उक्त अपहर्ता बालिका की खोजबीन करते हुए आगरा कैंट स्टेशन के आसपास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जीआरपी आगरा कैंट के उपनिरीक्षक अनिल कुमार मय स्टाफ एवं जीआरपी मथुरा के उप निरीक्षक ललित कुमार भाटी मय स्टाफ के मिले। जिनके साथ चेकिंग करते हुए आगरा कैंट स्टेशन के पीएफ 01/06 के दिल्ली छोर पर पहुंचे जहां मुखबिर खास द्वारा अपहरण कर्ता के विषय में बताए जाने पर तुरंत तत्परता दिखाते हुए खेरिया मोड़ पुल के नीचे पहुंचे। जहां से अपहरण कर्ता सतीश पुत्र दुर्गपाल सिंह गोड उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला मदीना कॉलोनी थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। अपहरण कर्ता सतीश के पास से अपहर्ता बालिका सरस्वती की भी सकुशल बरामदगी हुई। उक्त आरोपी को जीआरपी थाना मथुरा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 327/25 US 137(2) BNS में संबद्ध करते हुए अपहर्ता बालिका सरस्वती को उसके माता पिता से मिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *