एम. डी. जैन इन्टर कॉलेज में क्षमावाणी का पर्व हर्षोल्लास सहित मनाया गया

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 13 अक्टूबर। एम. डी. जैन इन्टर कॉलेज में क्षमावाणी का पर्व हर्षोल्लास सहित मनाया गया। समारोह के दौरान सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 67 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं इसमें से हो रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। क्षमावाणी पर्व का शुभारम्भ श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन , महामन्त्री  जितेन्द्र कुमार जैन ,प्रबन्धक अखिल कुमार बरौल्या सहित प्रबन्ध समिति सदस्यों ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संस्कृत प्रवक्ता ,निलय कुमार जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य जीएल जैन ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। छात्र कृष्णकान्त त्यागी एवं ओम नरायच ने क्षमा के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने सामूहिक नृत्य गीत इत्यादि प्रस्तुत किये। एन०सी०सी० केडिट्स ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ प्रवक्ता  एस०पी०एस० सिसीदिया , जे०पी० जैन एवं , किशन कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष  प्रदीप कुमार जैन (पी०एन०सी०) ने जीवन में क्षमा को अनिवार्य अंग बताया। वहीं उप-प्रबन्धक  रूपेश कुमार जैन ने क्रोध कषाय के शमन के लिए क्षमा को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अध्यक्ष  प्रदीप कुमार जैन (पी०एन०सी०). महामन्त्री  जितेन्द्र कुमार जैन, प्रबन्धक अखिल कुमार बरौल्या अर्थमन्त्री  पुष्पेन्द्र कुमार जैन पथिक, उप-प्रबन्धक रूपेश कुमार जैन सर्वश्री निर्मल कुमार जैन, विमल चन्द जैन मार्सन्स एडवोकेट अशोक कुमार जैन (पूर्व डिप्टी मेयर). अविनाश जैन, राकेश कुमार जैन, अक्षय जैन, दिलीप कुमार जैन, गोपीचन्द जैन, सुभाष चन्द जैन, यशपाल जैन सुशील जैन, चौ० गौरव जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता  किशन कुमार शर्मा एवं रीनेश मित्तल ने किया एवं आभार कॉलेज प्रधानाचार्य  जी०एल० जैन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *