जिलाधिकारी ने नियमावली का उल्लंघन कर निलंबन-बहाली की प्रक्रिया पर डाटा सहित बीएसए से मांगी रिपोर्ट, होगी उच्च स्तरीय जांच

Press Release उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने निशुल्क पाठयपुस्तकों के शतप्रतिशत सुनिश्चित वितरण की दी रिपोर्ट, जिलाधिकारी ने अभिभावकों से कॉल कर वस्तुस्थिति जांच के दिए निर्देश

जिन द्यालवियों में शिक्षकों द्वारा स्वयं ट्रांसपोर्ट कर पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई गईं उनकी जांच कर ट्रांसपोर्ट एजेंसी का रुकेगा भुगतान

 

आगरा-17.07.2025/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सर्वप्रथम विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण हेतु शासन द्वारा निर्धारित शासनादेश, प्रक्रिया, समय सारिणी, पाठयपुस्तकों का सत्यापन, ट्रांसपोर्टेशन आदि संबंधी टाइमलाइन की जानकारी तलब की, जिलाधिकारी महोदय ने समय से टेंडर जारी न करने,पाठ्य पुस्तकों के सत्यापन में देरी पर बीएसए से जवाब तलब किया। बैठक में उपस्थित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में निशुल्क पाठयपुस्तकों, कार्यपुस्तिकाओं के वितरण की अलग अलग जानकारी तलब की,जिसमें सभी के द्वारा बताया गया कि शतप्रतिशत पाठयपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित कर दिया गया है, जिलाधिकारी ने उपरोक्त वस्तुस्थिति की जांच हेतु टीम बनाकर अभिभावकों से व स्थानीय स्तर पर कॉल व मौके पर जांच कराने के सीडीओ को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने नियमावली का उल्लंघन कर निलंबन-बहाली की प्रक्रिया का संज्ञान लिया तथा बीएसए से उक्त प्रकरण पर निलम्बित अध्यापक का नाम, निलम्बन का कारण, चार्ज शीट, निलम्बन से पूर्व तैनाती व निलम्बन समाप्ति के बाद नियुक्ति, वेतन आदि बिन्दुओं पर डाटा सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पुस्तकों को उपलब्ध न कराते हुये सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डम्प की गईं, जिसका प्रकाशन विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा भी किया गया, उपरोक्त के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई गई, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं रेण्डमली कतिपय विद्यालयों में पुस्तकें/कार्य पुस्तकें उपलब्ध न होने की पुष्टि हुई, जिसके सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुये जनपद के लगभग शत-प्रतिशत विद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं तथा 02 दिवसों में पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / इन्चार्ज अध्यापकों से इस आशय का प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है, कि उनके विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें/कार्य पुस्तकें प्राप्त हो गई हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में अर्न्तजनपदीय विद्यालयों में अध्यापकों के समायोजन में बरती गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुये इसकी जांच जिला विकास अधिकारी, आगरा एवं उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा से कराई गई। उक्त प्रकरण में पाई गई अनियमितताओं एवं पुस्तकों को समयान्तर्गत सम्बन्धित विद्यालयों में उपलब्ध न कराने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पटल सहायक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु महा निदेशक (बेसिक शिक्षा), उ०प्र०, लखनऊ को कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है। जनपद आगरा में अध्यापकों को निलम्बन के पश्चात दूरस्थ नॉन एच.आर.ए. विकास खण्ड के स्थान पर उन्हें लाभ पहुँचाते हुये शहर के नजदीक स्थित एच.आर.ए. विकास खण्ड के विद्यालयों में तैनात करने के सम्बन्ध में प्रकाशित खबरों एवं प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, आगरा एवं उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा को जांच अधिकारी नामित करते हुये शीघ्र जांच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त प्रकरण की जांच आख्या प्राप्त होते ही गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा श्रीमती एश्वर्या लक्ष्मी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़ सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *