
*जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत वर्तमान में संचालित बाजरा क्रय केंद्रों से प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा हुई प्रभावी कार्यवाही*
*जिलाधिकारी ने संपूर्ण प्रकरण की एडीएम न्यायिक से कराई थी जांच, जांच में कमियां पाए जाने पर लिया एक्शन*
*जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा आयुक्त, खाद्य एवं रसद व मा.प्रभारी मंत्री को पत्र प्रेषित कर संबंधित के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति* की
आगरा.20.12.2025.जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत वर्तमान में बाजरा क्रय हेतु कार्यवाही करायी जा रही है। जनपद आगरा में विभिन्न स्तरों से जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं विभिन्न अधीनस्थ विपणन निरीक्षकों द्वारा प्रभावी टोकन व्यवस्था का अनुपालन न कराने, किसानों से बाजरा खरीद में अव्यवस्था,किसानों से बाजरा की निर्धारित दर से अधिक अनाधिकृत धनराशि वसूल करने आदि की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जॉच अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), आगरा से करायी गयी।
जांच में नन्द किशोर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का भली भांति निर्वहन न करने एवं तहसील बाह में कार्यरत विपणन निरीक्षक, प्रभारी जैतपुर कला खरीद केन्द्र सुश्री रीता सेन, खेरागढ़ के विपणन निरीक्षक विकास जयंत, विपणन निरीक्षक फतेहपुर सीकरी, गंगा प्रसाद यादव तथा क्रय केंद्र मंडी समिति जगनेर के प्रभारी विपणन निरीक्षक, निखिल सक्सेना के विरुद्ध लक्ष्य के सापेक्ष अतिरिक्त टोकन वितरण, समय से पोर्टल पर बाजरा खरीद को अपलोड न करने, किसानों से व्यवस्थित,पारदर्शी टोकन प्रक्रिया संचालन में लापरवाही बरतने, जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन न करने पर उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही संस्थित कराने हेतु प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा आयुक्त खाद्य व रसद को कठोर विभागीय एवं प्रशासनिक कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा शासन को 01.12.2025 तथा 16.12.2025.को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा आयुक्त, खाद्य एवं रसद पत्र प्रेषित कर संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की गई है, जिलाधिकारी स्तर से मा.प्रभारी मंत्री को भी कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को ऐसे सभी किसानों, जिनको बाजरा की फसल खराब होने पर शासन द्वारा मुआवजा राशि दी गई है को भी बाजरा खरीद केन्द्र पर टोकन जारी तो नहीं किए गए या उनसे की गई बाजरा खरीद के बाबत ई-खसरा मिलान कर गहराई से जांच कर, रिपोर्ट देने के भी निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के 10 बड़े किसानों की उनके द्वारा बोए गए बाजरा के रकवे के सापेक्ष खरीद केन्द्र पर टोकन व बाजरा की खरीद की मात्रा की भी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
नन्द किशोर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आगरा एवं सुश्री रीता सेन विपणन निरीक्षक जैतपुर कलॉ, गंगा प्रसाद यादव, विपणन निरीक्षक फतेहपुर सीकरी एवं विकास जयंत विपणन निरीक्षक खेरागढ़, निखिल सक्सेना प्रभारी क्रय केंद्र मंडी समिति जगनेर के विरूद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर, शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय कार्य न करने और अपने पदीय दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन न करने, कार्य में लापरवाही बरतने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए के निर्देशों की लगातार अवहेलना करने के प्रतिकूल तथ्यों का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त समस्त के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति की है।
